scorecardresearch
 

Surat: समंदर किनारे मिली 1 करोड़ 87 लाख की अफगानी चरस, मछुआरों की सूचना पर SOG ने बरामद किए 3 पैकेट

सूरत की एसओजी टीम ने मंगलवार को हजीरा समुद्र तट से 1.87 करोड़ रुपये की 3 किलो 754 किलोग्राम अफगानी चरस बरामद की. पुलिस का कहना है कि यह अफगानी चरस तस्करी के लिए लाई जा रही थी. लेकिन किसी वजह से तस्कर चरस को फेंककर मौके से फरार हो गए. एसओजी टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
एसोजी ने बरामद की अफगानी चरस
एसोजी ने बरामद की अफगानी चरस

गुजरात की सूरत पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने मंगलवार को हजीरा समुद्र तट से 1.87 करोड़ रुपये की 3 किलो 754 किलोग्राम अफगानी चरस बरामद की. SOG के अनुसार हजीरा इलाके में स्थित शेल कंपनी के पीछे टैंक नंबर 1001 और 1002 से लगभग 500 मीटर की दूरी पर समुद्र के किनारे एक निर्जन क्षेत्र में चरस के तीन पैकेट पाए गए थे. इससे पहले 2023 में भी एसओजी की टीम ने समंदर किनारे से भारी मात्रा में अफगानी चरस बरामद की थी. लेकिन दोनों ही मामलों में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

Advertisement

एसओजी टीम ने मछुआरों की सूचना पर समंदर किनारे हजीरा सेल कंपनी के पीछे से 3 किलो 754 ग्राम अफगानी चरस बरामद की. इस अफगानी चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 87 लाख 70 हजार रुपये है. यह दूसरा मौका है जब सूरत की एसओजी टीम ने समंदर किनारे से करोड़ों रुपयों की अफगानी चरस बरामद की है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तस्करों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए पैकेटों को समुद्र में फेंक दिया होगा. 

समंदर किनारे मिली 1 करोड़ 87 लाख की अफगानी चरस
समंदर किनारे मिली 1 करोड़ 87 लाख की अफगानी चरस

1 करोड़ 87 लाख की अफगानी चरस बरामद 

बताया जा रहा है कि इस चरस की मात्रा ठीक वैसी ही है जैसी एक दिन पहले वलसाड में मिली थी. पुलिस का कहना है कि यह अफगानी चरस तस्करी के लिए लाई जा रही थी. लेकिन किसी वजह से तस्कर चरस को फेंककर मौके से फरार हो गए. एसओजी टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान भी तेज कर दिया है.

Advertisement

तस्करों की तलाश में SOG ने शुरू किया अभियान

बता दें, पिछले साल सूरत एसओजी और क्राइम ब्रांच ने सुवाली और दमका बीच पर 30 किलो से ज्यादा अफगान चरस जब्त की गई थी. जिसकी कीमत 4.8 करोड़ रुपये की थी. सितंबर 2023 में सूरत पुलिस ने 4.15 करोड़ रुपये की 8.31 किलो और 6.56 करोड़ रुपये की 13 किलो चरस जब्त की थी. पुलिस का कहना कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement