विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार से अहमदाबाद के वीएचपी दफ्तर में अपना अनशन शुरू कर दिया है. अनशन शुरू करने के साथ ही तोगड़िया ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिंदुओं की लाश पर सत्ता की सीढ़ी पर चढ़े हैं.
तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाने के लिए आज सुबह से अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. उन्होंने वीएचपी दफ्तर के बाहर अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर इस उपवास की शुरुआत की. उन्होंने उपवास के मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यह अनशन वो अपने निजी फायदे के लिए नहीं कर रहे बल्कि प्रधानमंत्री ने जो वादाखिलाफी की है उसे याद दिलाने की कोशिश कर रहा हूं. मोदी हिंदुओं की लाश का सहारा लेकर सत्ता तक पहुंचे हैं. अब वह अयोध्या में राममंदिर क्यों नहीं बना रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, क्या आप भूल गए कि 2002 के दंगों के बाद आपने पुलिस की गोली से 300 हिंदुओं को मरवाया था. 50 हजार हिंदुओं को जेल भेज दिया गया और आज भी गुजरात में 1,200 से ज्यादा हिंदू आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं.
अब तक राम मंदिर नहीं बनाए जाने को लेकर उन्होंने मोदी पर निशाना साधा कि आज वो परिजन रो रहे हैं जिनके घर के सदस्यों ने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी.
देश के कई हिस्सों में कैश की किल्लत को लेकर हुई दिक्कतों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार बताया. तोगड़िया ने कहा कि देश के बैंकों में जमा पैसे तो नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग लेकर भाग गए जबकि प्रधानमंत्री के पास इसके लिए कोई जवाब नहीं है.