scorecardresearch
 

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वंजारा के बेटे की शादी तय, देखें प्री वेडिंग फोटोशूट

पृथ्वीराज सिंह वनजारा ये शादी लव कम अरेंज मैरिज है. पारुल का परिवार वेसे तो पंजाब का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से वो गुजरात के वडोदरा में रह रहे हैं.

Advertisement
X
पृथ्वीराज सिंह वंजारा अपनी होने वाली पत्नी के साथ
पृथ्वीराज सिंह वंजारा अपनी होने वाली पत्नी के साथ

Advertisement

गुजरात में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अफसर डी.जी. वंजारा के बेटे पृथ्वीराज सिंह वंजारा कि शादी वडोदरा के रहने वाली पारुल दमानी के साथ तय हो गई है. 25 नवंबर को दोनों की शादी होगी. इसके पहले पृथ्वीराज सिंह वंजारा ने रॉयल स्टाइल में अपनी होने वाली वाइफ के साथ प्री वेडिंग फोटो शूट कराया.

पृथ्वीराज सिंह वंजारा ये शादी लव कम अरेंज मैरिज है. पारुल का परिवार वेसे तो पंजाब का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से वो गुजरात के वडोदरा में रह रहे हैं.

वडोदरा में दोनों की मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

पृथ्वीराज सिंह वंजारा कि शादी 25 तारीख को सुबह है, जबकि उसी शाम को गांधीनगर के इनफो सीटी में रिसेप्शन रखा गया है. 

Advertisement
Advertisement