scorecardresearch
 

गर्भवती महिलाओं ने कुछ यूं खेला गरबा, VIDEO देखकर रह जाएंगे दंग

गुजरात के सूरत से गर्भवती महिलाओं का गरबा खेलते हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें प्रेग्नेंट महिलाओं ने गरबा की प्रैक्टिस की. महिलाएं नवरात्रि पर्व को लेकर काफी उत्साहित हैं. गीतों की ताल पर महिलाओं ने ताली बजाकर गरबा के स्टेप किए. दरअसल, एक ग्रुप द्वारा सिर्फ गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजन किया गया था.

Advertisement
X
गरबा प्रैक्टिस करती गर्भवती महिलाएं.
गरबा प्रैक्टिस करती गर्भवती महिलाएं.

जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसको बहुत ही संभल कर उठने-बैठने और चलने की सलाह दी जाती है. मगर, नवरात्रि पर्व को लेकर गुजरात के सूरत में गर्भवती महिलाएं गरबा की प्रैक्टिस करती नजर आईं. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जो काफी चर्चा में है. इसे देखकर कोई भी आश्चर्य में पड़ सकता है.

Advertisement

वीडियो सूरत के एक गरबा ग्रुप का है. इसमें प्रेग्नेंट महिलाओं ने गरबा की प्रैक्टिस की. महिलाएं नवरात्रि पर्व को लेकर काफी उत्साहित हैं. गीतों की ताल पर महिलाओं ने ताली बजाकर गरबा के स्टेप किए. दरअसल, एक ग्रुप द्वारा सिर्फ गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजन किया गया था.

तुषिता प्रेगनेंसी ए टू जेड ग्रुप के इस आयोजन में गर्भवती महिलाओं ने गरबा गीतों पर जमकर गरबा खेलने की प्रैक्टिस की. आयोजक तुषिता राठौड़ ने बताया कि इसमें करीब 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया. गर्भवती महिलाओं को सजेशन दिया जाता है कि तुम गर्भवती हो, धीरे-धीरे चलो.

उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट महिलाएं वो सब कुछ कर सकती हैं जो एक सामान्य औरत कर सकती है. गरबा खेलते समय बॉडी का मूवमेंट होता है, इससे उनकी हेल्थ अच्छी रहती है. गरबा खेलने वाली मीनाक्षी ने बताया कि उनके गर्भ को 9 महीने कंप्लीट हो चुके हैं. गरबा का इवेंट बहुत ही हैपनिंग फीलिंग दे रहा है.

Advertisement

देखिए वीडियो...

कहा कि डिलीवरी का स्ट्रेस जैसा कुछ फील नहीं हो रहा है. यह ऐसा इवेंट है कि जिसमें हम प्रेग्नेंट हैं, ऐसा महसूस नहीं हो रहा है. बताते चलें कि नवरात्रि के अवसर पर गुजरात में गरबा और डांडिया का आयोजन होता है. रविवार से लोग 9 दिन गरबा डांडिया खेलेंगे. 6 महीने पहले से इसकी प्रैक्टिस शुरू हो जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement