प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने गुजरात के बनासकांठा जिले में वाडगाम तालुका में स्थित एक मंदिर में जाकर अपने पति की लंबी उम्र और सफलता के लिए प्रार्थना की.
वीरभद्र महाराज का मंदिर मगरवाडा गांव में स्थित है जो यहां से करीब 15 किलोमीटर दूर है. सावन महीने में समूचे गुजरात से हजारों श्रद्धालु अपनी कामना लेकर इस मंदिर में आते हैं. जशोदाबेन ने बताया कि इस मंदिर से उनका बहुत पुराना रिश्ता है.
मंदिर में प्रार्थना के बाद जशोदाबेन ने बताया, ‘मैं इस मंदिर में उस वक्त से नियमित रूप से आती हूं जब मैं यहां 1980 के दशक में बतौर शिक्षिका नियुक्त थी. बाद में जब मेरा तबादला उंझा हो गया तो मैं यहां नहीं आ सकी. आज मैं यहां विशेष रूप से अपने पति के लिए प्रार्थना करने आई हूं. ईश्वर उन्हें लंबी उम्र, सफलता और देश के लोगों की सेवा करने की शक्ति दें.’
उन्होंने बताया कि वह गुजराती कैलेंडर के मुताबिक हर महीने के पांचवे दिन मंदिर आएंगी. जशोदाबेन के साथ उनके भाई अशोक मोदी भी थे. जशोदाबेन ने बताया, ‘अब मैंने आज से शुरू हो रहे प्रत्येक ‘पंचम’ पर लगातार 51 बार इस मंदिर में आने का मन बना लिया है.’
अशोक मोदी ने उन्हें चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया करने को लेकर गुजरात सरकार का शुक्रिया अदा किया.