विजय रुपाणी ने गुजरात के सीएम के तौर पर 5 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर 1 अगस्त से 9 अगस्त तक राज्य में अलग अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत आज अन्न उत्सव मनाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गेहूं और चावल किट दिए. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वडनगर में गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात की. खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने इस दौरान अपने गांव के एक लाभार्थी से वडनगर रेलवे स्टेशन के बारे में भी पूछा.
गुजरात में वडनगर रेलवे स्टेशन का हाल ही में पुनर्निर्माण किया गया है. पीएम ने जुलाई में इसका उद्घाटन किया था. पीएम मोदी इसी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे. मंगलवार को जब पीएम मोदी वडनगर के एक लाभार्थी से बात कर रहे थे, तो उन्होंने स्टेशन के बारे में भी पूछा.
'नया रेलवे स्टेशन देखा या नहीं'
पीएम मोदी ने वडनगर के लाभार्थी नरसिंहभाई के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में बने वडनगर रेलवे स्टेशन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने पूछा, वडनगर में नया रेलवे स्टेशन बना है, देखा है या नहीं कैसा बना है ? स्टेशन देखकर लोग खुश है या नहीं. इस पर नरसिंहभाई ने कहा, गांव के लोग काफी खुश हैं.
सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे या नहीं
पीएम मोदी ने नरसिंहभाई से पूछा कि सरकार के जरिए मिल रहीं सभी योजनाओं का लाभ वे ले रहे हैं, या नहीं. परिवार के बच्चों को पढ़ाना सरकार की दूसरी योजनाओं की वजह से पैसों की बचत होती है या नहीं. ऐसे कई और सवाल पीएम मोदी ने नरसिंह से किए.
कोरोना में काफी मदद मिली
वहीं, पीएम के सवालों का जवाब देते हुए नरसिंह यादव ने कहा, कोरोना के इस मुश्किल वक्त में सरकार की ओर से मिल रही सहायता से काफी मदद मिली. 17 साल बाद पीएम के गांव वडनगर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने लगी है. इस रेलवे स्टेशन को नया हेरिटेज लुक दिया गया. अहमदाबाद वडनगर के बीच में ट्रेन शुरु हुई हैं. वडनगर के रेलवे स्टेशन पर आज उस जगह पर चाय की दुकान रखी गई है, जहां पीएम मोदी के पिता चाय बेचते थे. अब लोग इस स्टॉल पर जाकर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.