प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर 18 जून को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी मध्यगुजरात में वडोदरा आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री पावागढ भी जाएंगे. पीएम मोदी वडोदरा में रोड शो भी करने वाले थे, लेकिन अब उनका रोड शो रद्द कर दिया गया है. रोड शो रद्द होने के पीछे का कारण लोगों को होने वाली परेशानी को बताया गया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि देश की जनता का ख्याल रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को दोपहर 12 बजे वडोदरा में होने वाले रोड शो को रद्द करने का निर्देश दिया है. ताकि स्थानिक लोगों को रोड शो की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़े. पाटिल ने आगे कहा कि लोगों के कल्याण को केंद्र में रखकर निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार.
पावागढ़ में लिफ्ट सर्विस की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा जोरशोर से तैयारियां कर रही है. पावागढ दौरे पर आकर पीएम मोदी मंदिर तक पहुंचने वाली पहली लिफ्ट सर्विस की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा वे वडोदरा में 2 अलग-अलग सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वडोदरा में पन्ना अध्यक्ष को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री महिलाओं के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
धार्मिक स्थलों पर हाई अलर्ट जारी
गौरतलब है कि पहले ही आतंकी संगठन अलकायदा से मिली धमकी के बाद पूरे गुजरात में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते सोमनाथ, द्वारका, अंबाजी जैसे धार्मिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.