scorecardresearch
 

गुजरात में जारी है आमिर की PK का विरोध, VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता गिरफ्तार

आमिर खान की फिल्म 'पीके' का विरोध प्रदर्शन जारी है. गुजरात के कई इलाकों में मंगलवार को एक बार फिर दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये संगठन फिल्म में कथित तौर पर हिंदू देवी देवताओं और बाबाओं की गलत छवि पेश करने से नाराज हैं.

Advertisement
X
Aamir Khan in PK
Aamir Khan in PK

आमिर खान की फिल्म 'पीके' का विरोध प्रदर्शन जारी है. गुजरात के कई इलाकों में मंगलवार को एक बार फिर दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये संगठन फिल्म में कथित तौर पर हिंदू देवी देवताओं और बाबाओं की गलत छवि पेश करने से नाराज हैं. आमिर खान की 'PK' के टॉप-10 सीक्रेट्स

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने भरूच शहर के जदेश्वर इलाके में स्थित मल्टीप्लेक्स में पीके के पोस्टर फाड़े और जला डाले. वडोदरा के रावपुरा इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कानून तोड़ने को लेकर हिरासत में ले लिया गया. द

क्षिण गुजरात के वीएचपी महासचिव निराल पटेल ने बताया, 'हमारे 16 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वड़ोदरा में गांधीनगर गृह इलाके के पास प्रताप सिनेमा के सामने आज हिरासत में ले लिया, जब वे लोग पीके के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आमिर खान का पुतला फूंक रहे थे.' वीएचपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पाटन, साबरकांठा और कच्छ जिलों में ऐसे ही प्रदर्शन हुए हैं.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement