गुजरात हाई कोर्ट में पतंजलि ब्रान्ड के तहत सेक्स पावर को बढ़ावा देने वाली औषधि सिलाजीत बेचने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है. विश्व हिंदू संगठन से संबंध रखने वाले आदित्य रावल ने ये याचिका गुजरात हाई कोर्ट में दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पतंजलि ब्रान्ड के तहत बेचे जाने वाले उत्पाद सिलाजीत को बंद करना चाहिए क्योंकि ये हिंदू साधु-संतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.
रावल के वकील यादव का कहना है कि ऋषि पतंजलि का हिंदू धर्म में योग ओर अध्यात्म को लेकर काफी महत्व है. ऐसे में उनके नाम के ब्रान्ड के साथ सेक्स को बढ़ावा देने वाली सिलाजीत जैसी दवाई बेचना हिंदूओं की भावना को ठेस पहुंचाती है.
यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पतंजलि की वेबसाइट पर पतंजलि सिलाजीत के नाम से कैप्स्यूल बेची जाती है. जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि सिलाजीत सेक्स पावर को बढ़ाने की एक आयुर्वेदिक औषधि है.
गौरतलब है कि फिलहाल गुजरात हाई कोर्ट में दिवाली की छुट्टी चल रही है. ऐसे में इस जनहित याचिका को लेकर गुजरात हाई कोर्ट की वैकेशन बेंच ही इस पर सुनवाई करेगी.