scorecardresearch
 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर दिल्ली पहुंचे राहुल गांधी, अब मंगलवार से होगी शुरू

राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से एक बार फिर ब्रेक लेकर दिल्ली आ गए हैं. कांग्रेस नेता ने बताया कि अब ये यात्रा 12 मार्च दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इसी दिन एक आदिवासी सम्मेलन किया जाएगा.

Advertisement
X
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में जानकारी देते कांग्रेस नेता जयराम रमेश.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में जानकारी देते कांग्रेस नेता जयराम रमेश.

राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल गुजरात में है, लेकिन कांग्रेस की इस यात्रा पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी दिल्ली जा रहे हैं और इसी के चलते  भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 11 मार्च को विश्राम रहेगा.

Advertisement

13 मार्च को होगा महिला अधिवेशन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 11 मार्च विश्राम रहेगा. इसके बाद 12 मार्च को दोपहर 2 बजे से यात्रा फिर से शुरू होगी. उसी दिन एक आदिवासी सम्मेलन होगा और फिर 13 मार्च को धुले में एक महिला अधिवेशन भी होगा. इस अधिवेशन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

14 जनवरी से शुरू हुई यात्रा

राहुल गांधी की ये यात्रा 14 जनवरी, 2024 को मणिपुर से शुरू हुई है. ये यात्रा 6,200 किमी की दूरी तय करेगी जो मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में खत्म होगी.

वायनाड से चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल

Advertisement

कांग्रेस ने बीते दिनों लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि राहुल गांधी एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि एक साल पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली. हम समंदर के तट से चले और हिमालय तक हमारी यात्रा पहुंची. तब ये मैसेज सामने आया कि हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये देश नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है. हमारी पहली लड़ाई नफरत को खत्म करने की है.नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement