scorecardresearch
 

गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा का मजा बिगाड़ेगी बारिश! अगले 2 दिन के लिए IMD का अलर्ट

Gujarat Weather Forecast: गुजरात में इन दिनों नवरात्रि की धूम मची है, लेकिन इस दौरान बारिश गरबा का मजा बिगाड़ सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में अगले 2 दिनों के लिए यानी 12 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Gujarat Weather
Gujarat Weather

गुजरात में नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है तो वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. नवरात्रि के सातवें दिन राज्य में बीतें 24 घंटों में सुबह 6 बजे तक 15 जिलों के 54 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई है. वहीं, गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में अगले 2 दिनों के लिए यानी 12 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर तक मछुवारों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी जारी की है. बता दें कि बीते बुधवार सुबह 6 बजे तक गुजरात के 15 जिलों के 54 तालुकाओं में हुई. सबसे अधिक बारिश डांग में 4 इंच, सूरत के उमरपाड़ा में 3 इंच, भरूच के नेत्रांग, नवसारी के खेरगाम और नर्मदा के डेडियापाड़ा में 1 इंच बारिश दर्ज की गई थी. 

गुजरात में बरसेंगे बादल

अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर अशोक कुमार दास ने बताया कि लक्षद्वीप के पास लो प्रेशर बना हुआ है, जिसकी वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में बारिश हुई है. गुजरात के सौराष्ट्र से बारिश की विदाई हो चुकी है लेकिन कुछ जिलों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे और अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है. बता दें कि अहमदाबाद समेत पूरें गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. ऐसे में बारिश की वजह से कई गरबा आयोजकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्टर अशोक कुमार दास के मुताबिक, 10 अक्टूबर को सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली, दक्षिण गुजरात के नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, 11 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, भावनगर, अमरेली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

आईएमडी के मुताबिक, 12 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश होने की संभावना है. बता दें कि पूरे गुजरात में इस साल सीजन की कुल औसत बारिश 138 प्रतिशत दर्ज की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश कच्छ में 185 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 148 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 142 प्रतिशत, मध्य पूर्व गुजरात में 133 प्रतिशत और उत्तर गुजरात में 115 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement