गुजरात के सूरत में एक तांत्रिक ने तंत्र-विद्या से लक्ष्मी की बरसात करने का झांसा देकर महिला से रेप किया. इसके बाद पीड़ित अपने पति के साथ थाने पहुंची और तांत्रिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. फिर डिंडोली थाना पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, डिंडोली इलाके में रहने वाली एक महिला का पति काम धंधे में खूब मेहनत करता था. मगर, उसे आर्थिक फायदा नहीं हो रहा था. यह बात महिला ने अपनी पड़ोसन से कही. पड़ोसन ने उसे तांत्रिक अहमद नूर उर्फ अल्लाह नूर पठान के पास चलने के लिए कहा. इसके बाद महिला अपने पति और पड़ोसी के साथ तांत्रिक के घर पहुंची.
अकेले कमरे में ले जाकर तंत्र-विधि करनी पड़ेगी
इसके बाद तांत्रिक ने महिला के हाथ देखकर कहा कि उसके हाथों में धन खूब है. वह तंत्र-विद्या कर उसके हाथों से लक्ष्मी की बरसात करवा सकता है. मगर, इसके लिए उसे अकेले कमरे में ले जाकर तंत्र-विधि करनी पड़ेगी. इस बीच तांत्रिक ने महिला के पति के सामने शर्त रखी कि जिस वक्त वह तंत्र-विद्या करेगा, उस वक्त उस कमरे में सिर्फ महिला और तांत्रिक ही रहेगा. तीसरा कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा.
तांत्रिक द्वारा की गई हरकत से सब हैरान
धन पाने की चाह में महिला और उसका पति तांत्रिक की बातों में आ गए. इसके बाद तांत्रिक ने महिला को अपने कमरे में ले गया और रेप किया. कमरे से बाहर निकली महिला ने अपने पति को और पड़ोसन को तांत्रिक द्वारा की गई घिनौनी हरकत के बारे में बताया, तो सब हैरान रह गए. फिर उन्होंने बिना देरी किए थाने में तांत्रिक खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
डीसीपी जोन भागीरथ गढ़वी ने बताया कि 56 साल के अहमद नूर ने महिला के हाथों से लक्ष्मी की बरसात करने के लिए तंत्र-विद्या करने का लालच दिया था. महिला अपनी पड़ोसन के कहने पर तांत्रिक अहमद नूर के पास पहुंची थी. तांत्रिक ने महिला से कहा कि उसके हाथों में धन है और उस धन को लक्ष्मी के रूप में वर्षा कर देगा. फिर तांत्रिक महिला अपने कमरे में ले गया और उसके रेप किया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.