गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कांग्रेस नेता राजीव सातव का बचाव किया है. दरअसल, सातव ने नर्मदा सरदार सरोवर विरोधी और मेधा पाटकर के समर्थन में किए गए अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. इसके बाद विरोधी पार्टी बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला था.
इस मुद्दे पर परेश धनानी ने अपने पार्टी के नेता सातव के बचाव में कहा कि बीजेपी की नीति चोरी पर सीनाजोरी जैसी है. साथ ही उन्होंने मेधा पाटकर का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के सरोदार सरोवर बांध के कारण विस्थापित लोगों की मदद की और उनके न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. दरअसल, मेधा पाटकर ने मध्य प्रदेश में नर्मदा पर सरदार सरोवर बांध कि उंचाई को बढ़ाने के फैसले का विरोध किया था. उनका ये विरोध लंबे वक्त तक चला.
गौरतलब है कि गुजरात के लिए नर्मदा सरदार सरोवर बांध को जीवन की डोर के तौर पर देखा जाता है. नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध की वजह से आज 75 फीसदी गुजरात को पीने के लिए पानी मिल पाता है. मध्य गुजरात से लेकर सौराष्ट्र और कच्छ तक नर्मदा का पानी जाता है. ऐसे में गुजरात के लोगों की भावनाएं नर्मदा के इस प्रोजेक्ट के साथ जुडी हुई हैं.
बता दें कि राजीव सातव को हाल ही में गुजरात कांग्रेस के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. जिसके बाद उन्होंने तीन दिन में ही मेधा पाटकर के समर्थन में नर्मदा के खिलाफ किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया था. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान छिड़ गई है.