गुजरात के राजकोट में पांच लोगों ने सरेआम खुदकुशी की कोशिश की. ये लोग जिले में चल रहे अतिक्रमण अभियान का विरोध कर रहे थे.
राजकोट नगर निगम के दफ्तर के आगे तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने खुद पर केरोसीन उड़ेल लिया और फिर आग लगा ली. जिस समय ये वारदात हुई उस समय यहां करीब पंद्रह प्रदर्शनकारी मौजूद थे.
इन लोगों को गुस्सा इस बात को लेकर था कि प्रशासन इऩके घरों को क्यों तोड़ रहा है. खुदकुशी की कोशिश करने वाले सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक शख्स की मौत हो गई है जबकि बाकी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
उधर इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है कांग्रेस ने इस मुद्दे के खिलाफ गुरुवार को राजकोट बंद का एलान किया है.