scorecardresearch
 

राजकोट में पीछे से आई सिटी बस ने कई लोगों को कुचला, 4 की मौत- देखें CCTV

गुजरात के राजकोट में इंदिरा सर्किल पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों को सिटी बस कुचलते हुए चली गई. जिससे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
X
राजकोट में सिटी बस से कुचलने से 4 लोगों की मौत
राजकोट में सिटी बस से कुचलने से 4 लोगों की मौत

गुजरात के राजकोट में इंदिरा सर्किल पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों को सिटी बस कुचलते हुए चली गई. जिससे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया. साथ ही लोगों ने कई बसों में तोड़फोड़ भी कर दी. 

Advertisement

बवाल की खबर लगते ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने. ऐसे में पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया. फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है और जाम को खुलवा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: राजकोट में दिखा रफ्तार का कहर... कार ने 4 लोगों को कुचला, 70 साल के बुजुर्ग की मौत

पुलिस ने बताया कि राजकोट में इंदिरा सर्किल पर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों को सिटी बस कुचलते हुए चली गई. जिससे 2 महिलाओं और 2 पुरुषों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

बेकाबू हो गई थी बस

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल था.  जिसके चलते लोग रुके हुए थे. वहीं, जब ट्रैफिक सिग्नल खुला तो लोग चलने लगे. हालांकि इसी दौरान पीछे से आई सिटी बस स्कूटी सवार लोगों को कुचलते हुए चली गई. सिटी बस से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए. कुछ समय के लिए लोग दहशत में आ गए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement