scorecardresearch
 

टाला जा सका था राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड, SIT की प्राथमिक रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे

जून 2023 में राजकोट महानगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग ने इस अवैध कार्य को तोड़ने का भी नोटिस दिया था, लेकिन उसके बाद न तो TRP गेमिंग जोन का स्ट्रक्चर तोड़ा गया और न तो मालिकों की तरफ से इसे रेगुलराइज किया गया.

Advertisement
X
गेमिंग जोन, जहां लगी थी भयानक आग (PTI)
गेमिंग जोन, जहां लगी थी भयानक आग (PTI)

राजकोट के गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड के मामले में SIT की प्राथमिक रिपोर्ट से बड़े खुलासे हुए हैं. इस अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी. SIT के रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा अग्निकांड रोका जा सकता था. SIT रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2023 में भी TRP गेम जोन में वेल्डिंग के कारण ही आग लगी थी और फायर ब्रिगेड की टीम इस आग को बुझाने भी गई थी. लेकिन तब फायर विभाग के अधिकारियों ने फायर सेफ्टी न होने पर भी कोई कारवाई नही की थी.

Advertisement

जून 2023 में राजकोट महानगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग ने इस अवैध बांधकाम को तोड़ने का भी नोटिस दिया था,लेकिन उसके बाद न तो TRP गेमिंग जोन का स्ट्रक्चर तोड़ा गया और न तो मालिकों की तरफ से इसे रेगुलराइज किया गया. ऐसी आशंका है कि फायर विभाग और टाउन प्लानिग विभाग के अधिकारियों को पैसे खिलाकर यह गेम जोन चलता रहा.

यह भी पढ़ें: राजकोट अग्निकांड में बड़ा एक्शन, टाउन प्लानिंग ऑफिसर समेत 4 गिरफ्तार

पहली फ्लोर पर लगी आग

SIT रिपोर्ट में दूसरी बड़ी बात यह सामने आई कि गेम जोन में पहले फ्लोर पर आने जाने के लिए सिर्फ एक लोहे को 4 से 5 फूट चौड़ी सीडी थी,और आग लगने के बाद इस सीडी से निकलना असंभव हो गया और पहले फ्लोर पर आए लोग इस आग में जलकर राख हो गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

घटना के कुछ दिन पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नीचे के फ्लोर पर वेल्डिंग काम चल रहा है और बाजू में ही फोम की कई शीट पड़ी हुई है. जिस दिन आग लगी तो उस दिन वेल्डिंग के तिनके फोम शीट पर गिरने से आग भड़क गई.

ये अफसर हुए अरेस्ट

इस घटना में टाउन प्लानिंग ऑफिसर मनसुख सागठियां, सहायक टाउन प्लानिंग ऑफिसर गौतम जोशी और मुकेश मकवाना और फायर ऑफिसर रोहित विगोरा को पुलिस ने FIR दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. क्राइम ब्रांच के द्वारा उनके बैंक अकाउंट्स की भी जांच की जा रही हैऔर इन अधिकारियों के सामने IPC 36 कलम भी जोड़ी गई है जो यह बताती है की कोई भी गुनाह के बारे में पता होने के बावजूद इसे होने देना.

ACB की टीम ने भी इन अधिकारियों की ऑफिस और घरों पर छापे मारे है और अवैध रूप से बनाई संपति की जांच शुरू की है.
यह भी पढ़ें: राजकोट: TRP गेम जॉन अग्निकांड में पति-पत्नी की भी मौत, DNA रिपोर्ट आने पर परिजनों को सौंपे गए शव

रिपोर्ट- रौनक मजीठिया

Live TV

Advertisement
Advertisement