scorecardresearch
 

राजकोट की मेयर ने जींस को लेकर जारी किया 'फतवा', कहा- हिंदू संस्कृति के खिलाफ है जींस

गुजरात के राजकोट में लड़कियों के जींस पहनने को लेकर बीजेपी से जुड़ी मेयर रक्षा बोलिया ने 'फतवा' जारी किया है. राजकोट नगर निगम की मुखिया ने अपने 'फतवा' में कहा है कि लड़कियां डेनिम ट्राउजर्स और टाइट फिटिंग जींस ना पहने, क्योंकि यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. मेयर रक्षा बोलिया का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी से है और वह राजकोट के नगर निगम को कंट्रोल करती हैं.

Advertisement
X
Raksha Bolia
Raksha Bolia

गुजरात के राजकोट में लड़कियों के जींस पहनने को लेकर बीजेपी से जुड़ी मेयर रक्षा बोलिया ने 'फतवा' जारी किया है. राजकोट नगर निगम की मुखिया ने अपने 'फतवा' में कहा है कि लड़कियां डेनिम ट्राउजर्स और टाइट फिटिंग जींस ना पहने, क्योंकि यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. मेयर रक्षा बोलिया का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी से है और वह राजकोट के नगर निगम को कंट्रोल करती हैं.

Advertisement

मंगलवार को विवाह पर आयोजित एक सेमिनार में मेयर रक्षा बोलिया ने कहा, 'मैं देखती हूं कि ज्यादातर लड़कियां जींस पहनती हैं. आपको यह नहीं पहनना चाहिए, लेकिन यदि आप इसे पहनना ही चाहती है, तो इसके साथ एक लंबा टॉप भी पहनें.' उन्होंने आगे कहा कि ये कपड़े हिंदू संस्कृति के लिए अच्छे नहीं हैं.

स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए रक्षा बोलिया ने कहा, 'तुम सबको टाइट फिटिंग जींस नहीं पहननी चाहिए, क्योंकि यह हमारे कल्चर के खिलाफ है.'

दिलचस्प है कि यह सेमिनार नॉन स्टेट-रेजिडेंट गुजराती फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था. गुजरात सरकार की ओर से विदेशों में बसे लोगों के साथ शादी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता जगाने के मकसद से इस संस्था का गठन किया गया है.

Advertisement
Advertisement