गुजरात में राजकोट (Rajkot) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रेलवे फाटक के पास 12 साल के बच्चे और उसके जीजा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. दरअसल, एक किशोर मोबाइल फोन में व्यस्त था और रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, उसी दौरान ट्रेन आ गई. जैसे ही बच्चे के जीजा ने उसे बचाने की कोशिश की तो दोनों चपेट में आ गए और मौके पर उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, राजकोट के गुलाबनगर में रहने वाला 12 वर्षीय बाबू उर्फ वंशराज अपने जीजा अंगनुराम के साथ मालधारी फाटक के पास मौजूद था. वंशराज मोबाइल में इतना मशगूल था कि उसे पास आती ट्रेन का अंदाजा ही नहीं हुआ. जैसे ही ट्रेन नजदीक आई, अंगनुराम ने उसे बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.
यह भी पढ़ें: करौली में ट्रेन की चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत, पटरी के सहारे कर रहे थे पैदल धार्मिक यात्रा
ट्रेन की चपेट में आने से अंगनुराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाबू को गंभीर हालत में तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर पूरी कोशिश करने के बावजूद उसे बचा नहीं सके और कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.
30 वर्षीय अंगनुराम पिछले सात साल से राजकोट में मजदूरी कर रहा था. कुछ समय पहले उसका साला बाबू उसके पास रहने आ गया था. दोनों साथ ही काम करते थे. घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को उत्तर प्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव भेज दिया गया, जहां परिवार के लोगों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया.