प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए राजकोट नगरनिगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. नगर निगम के 81 स्कूल में बच्चे हाजरी के दौरान प्रेजेंट मैम/सर की जगह 'स्वच्छ भारत' बोलेंगे, स्कूलों में यह अभियान मंगलवार से लागू कर दिया गया है.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन नरेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि हम यह नया प्रयोग करने जा रहे है, बच्चों के दिमाग में स्वच्छता की बात अगर स्कूल से ही डाली जाए तो आगे जाकर फायदा होगा.
गौरतलब है कि सिर्फ स्वच्छ भारत बोलने से ही यह संभव नहीं होगा, इसके लिए अच्छा माहौल बनाना भी जरुरी है.