गुजरात के राजकोट में राजघराने के आंगन में रास गरबा का अनोखा आयोजन हुआ. यहां लड़कियों ने हाथों में तलवार लेकर बुलेट, स्कूटी और जीप पर सवार होकर गरबा खेला. इस रास गरबा का आयोजन भगिनी सेवा फाउंडेशन संस्था ने किया था. गरबा में तलवार का प्रयोग इसलिए किया गया, ताकि लड़कियों को तलवारबाजी सीखने को मिले और वह अपनी रक्षा खुद कर सकें.
यहां महिलाएं हाथों में तलवार लेकर गरबा खेल रही थीं. नवरात्रि के दौरान महिलाओं ने इस साल सिर्फ तलवार रास ही नहीं, बल्कि बुलेट बाइक पर तलवार घुमाते हुए गरबा किया. संस्था की अन्य महिलाओं ने जीप पर सवार होकर तलवार घुमाते हुए तलवार रास किया. यह दृश्य अद्भुत और देखने लायक था.
यहां देखें वीडियो
शुरू में 25 लड़कियों को कराई थी तलवारबाजी की प्रैक्टिस
संस्था की संचालक कादंबरी बा जाडेजा राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने बताया कि तलवार रास से राजपूत घराने की परंपरा को बनाए रखने का प्रयास किया है. संस्था में 25 लड़कियों को प्रैक्टिस कराई थी, पर आज संस्था ने 300 से ज्यादा महिलाओं को तलवार सिखाई है, ताकि महिलाएं अपनी रक्षा खुद कर सकें और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके. तलवारबाजी सीखने से लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ता है, वे समाज में फैली हुई बुराइयों का सामना कर सकती हैं.
14 साल से हो रहा है तलवार रास का आयोजन
भगिनी सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट 26 साल से कार्यरत है. पिछले 14 साल से इस संस्था ने तलवार रास की शुरुआत की है. 10 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं इस तलवार रास में हिस्सा लेती हैं. यहां लड़कियों ने मां की आराधना के साथ-साथ राजपूत घराने की परंपरा को बनाए रखने के लिए मेहनत से तलवारबाजी सीखी है. रोजाना 2 घंटे तलवार से प्रैक्टिस करती हैं. यह तलवार रास से गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं. (रिपोर्टः तेजश शिशांगिया)