कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर हो गई है. उनको एअर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया है. बता दें कि राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आ गए थे. बीते 40 दिनों से उनका राजकोट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था.
राज्यसभा सांसद की हालत नाजुक होने की वजह से शुक्रवार सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया है. अब उनका इलाज चेन्नई की एमजीएम अस्पताल में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध डॉ केआर बालाकृष्णन उनका इलाज करेंगे. वह फेफड़ा, मिकेनिकल सुर्कुलर सपोर्ट और कार्डियाक के विशेषज्ञ हैं.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज कोरोना की चपेट में आ गए थे. उनके साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया था. परिवार के सभी सदस्यों ने तो कोरोना को मात दे दी, लेकिन अभय भाद्वाज की सेहत दिन-ब-दिन खराब होती गई.
बीते दिनों अहमदाबाद और सूरत के विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनका इलाज करने के लिए राजकोट भेजा गया था. लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार न होने के बाद शुक्रवार को उन्हें चेन्नई के अस्पताल भेजा गया है. राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें काफी दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा जा रहा है.
बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नए मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी हो रही है लेकिन यह संख्या इतनी भी कम नहीं हुई है कि राहत की सांस ली जा सके. फिलहाल गुरुवार को गुजरात में कोरोना वायरस के 1278 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 48 हजार के करीब पहुंच गई.