scorecardresearch
 

कोरोना संक्रमित राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर, एयर एंबुलेंस से भेजे गए चेन्नई

कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर हो गई है. उनको एयर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया है. बता दें कि राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आ गए थे.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का अब चेन्नई में होगा इलाज (फोटो साभार: राज्यसभा टीवी)
राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का अब चेन्नई में होगा इलाज (फोटो साभार: राज्यसभा टीवी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर
  • राजकोट से एयर एंबुलेंस के जरिए भेजे गए चेन्नई
  • 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आए थे अभय

कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर हो गई है. उनको एअर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया है. बता दें कि राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आ गए थे. बीते 40 दिनों से उनका राजकोट के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Advertisement

राज्यसभा सांसद की हालत नाजुक होने की वजह से शुक्रवार सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया है. अब उनका इलाज चेन्नई की एमजीएम अस्पताल में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध डॉ केआर बालाकृष्णन उनका इलाज करेंगे. वह फेफड़ा, मिकेनिकल सुर्कुलर सपोर्ट और कार्डियाक के विशेषज्ञ हैं.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज कोरोना की चपेट में आ गए थे. उनके साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया था. परिवार के सभी सदस्यों ने तो कोरोना को मात दे दी, लेकिन अभय भाद्वाज की सेहत दिन-ब-दिन खराब होती गई.

बीते दिनों अहमदाबाद और सूरत के विशेषज्ञ डॉक्टरों को उनका इलाज करने के लिए राजकोट भेजा गया था. लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार न होने के बाद शुक्रवार को उन्हें चेन्नई के अस्पताल भेजा गया है. राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की हालत गंभीर बताई जा रही है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें काफी दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. नए मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी हो रही है लेकिन यह संख्या इतनी भी कम नहीं हुई है कि राहत की सांस ली जा सके. फिलहाल गुरुवार को गुजरात में कोरोना वायरस के 1278 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 48 हजार के करीब पहुंच गई.

 

Advertisement
Advertisement