गुजरात की चार राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. गुजरात में बीजेपी ने पुरुषोत्तम रुपाला और मनसुख मंडाविया के बाद तीसरे उम्मीदवार के तौर पूर्व विधायक कृति सिंह राणा को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अमि याग्निक और नारायण राठवा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पीके वलेरा को समर्थन करने का फैसला किया है.
बता दें कि 12 मार्च राज्यसभा के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है.
4 सीटों पर 6 उम्मीदवार
दिलचस्प बात ये है कि गुजरात में इस बार राज्यसभा की चार सीटों के लिए 6 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
क्या होगी क्रॉस वोटिंग?
अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस को अपने विधायको को बचाने के लिए बैंगलोर ले जाना पड़ा था. बावजूद इस के कांग्रेस के कुछ विधायको ने क्रॉस वोटिंग की थी. इस बार दोनों ही पार्टी ने अपने तीन-तीन उम्मीदवारों को खड़ा किया है तो क्या क्रॉस वोटिंग होगी?
बता दें कि गुजरात बीजेपी से राज्यसभा के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला ने सोमवार को राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया साइकिल पर सवार होकर अपने घर से नामांकन दाखिल करने पहुंचे. वहीं पुरुषोत्तम रुपाला ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.