scorecardresearch
 

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, गुजरात में दो विधायकों का इस्तीफा

कर्जन विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है और कपराडा के विधायक जीतू चौधरी अब पार्टी के संपर्क में नहीं हैं. कांग्रेस का मानना है कि उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव
  • वोटिंग से पहले दो कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और वोटिंग से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि गुजरात कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मार्च में गुजरात कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 68 हो गई थी.

सूत्रों का कहना है कि कर्जन विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है और कपराडा के विधायक जीतू चौधरी अब पार्टी के संपर्क में नहीं हैं. कांग्रेस का मानना है कि उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अपुष्ट खबरें हैं कि एक और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं.

राज्यसभा की जंग: कर्नाटक-MP में मुकाबला रोचक, दिग्विजय-सिंधिया जैसे दिग्गज मैदान में

Advertisement

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं दो विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि कर सकता हूं. तीसरे विधायक के बारे में हम पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें इसकी उम्मीद थी. यह गुजरात है. अगर वे (बीजेपी) अन्य राज्यों में इस तरह का काम कर सकती है, तो गुजरात उनका घरेलू मैदान है.

वहीं, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव ने कहा कि भारत अपने स्वतंत्र इतिहास के सबसे बड़े स्वास्थ्य, आर्थिक और मानवीय संकटों के बीच है. इसके बावजूद बीजेपी राज्यसभा चुनावों के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में अपनी सारी ऊर्जा लगाए हुए है. इससे गुजरात के लोगों का नुकसान हो सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले कांग्रेस को मार्च में झटका लगा था, जब उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उसकी संख्या 68 हो गई थी. ताजा घटनाक्रम के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या अब 66 हो गई है. ऐसे में चार में से दो राज्यसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के दावे पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement