scorecardresearch
 

सूरत में बनी देश की सबसे महंगी राखी! गोल्ड और डायमंड से किया गया तैयार

सूरत में अलग-अलग प्रकार की राखियां तैयार की गई हैं जिसमें सबसे महंगी और आकर्षण का केंद्र 5 लाख रुपये कीमत वाली राखी है. हालांकि इस राखी को एक बहन की मांग पर तैयार किया गया है.

Advertisement
X
सूरत में 5 लाख रुपये तक की कीमत की राखी बनाई गई (फोटो-गोपी)
सूरत में 5 लाख रुपये तक की कीमत की राखी बनाई गई (फोटो-गोपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो रूम में 350 से लेकर 5 लाख रुपये कीमत तक की राखियां
  • रक्षाबंधन के बाद गहने के रूप में भी पहनी जा सकेंगी राखियां

रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्तों को दर्शाता एक महत्वपूर्ण पर्व होता है. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भाई से रक्षा का वचन लेती है तो बदले में भाई वचन देकर कुछ गिफ्ट भी देता है. रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखकर गुजरात के सूरत में देश की सबसे महंगी राखी तैयार की गई है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है.

Advertisement

एक राखी की कीमत सुनकर आप भी चौंक ही गए होंगे मगर ये सच है. यूं तो रक्षाबंधन के पर्व पर रेशम के धागे से बनी राखियां ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बांधा करती थीं हालांकि ग्रामीण इलाकों में अभी भी यह चलन खत्म नहीं हुआ है, लेकिन शहरी इलाकों में बदलते समय ने राखियों की परिभाषा ही बदल दी है.

तस्वीरों में भी आप देख सकते है कि सूरत के एक ज्वैलर्स शो रूम में अलग-अलग प्रकार की राखियां सोना, चांदी और प्लेटिनियम से तैयार की गई है. इस शो रूम में 350 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये कीमत तक की राखियां रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर तैयार की गई है. ज्वैलर्स दीपक भाई चौकसी का कहना है कि उनके द्वारा तैयार की गयी राखियां रक्षाबंधन के बाद गहने के रूप में भी पहनी जा सकेंगी.

Advertisement

सूरत के डी खुशालदास नामक ज्वैलर्स के मालिक दीपक चौकसी द्वारा ज्वैलरी में अलग- अलग प्रकार की राखियां तैयार की गई हैं जिसमें सबसे महंगी और आकर्षण का केंद्र ये 5 लाख रुपये कीमत वाली राखी है. हालांकि इस राखी को ज्वैलर ने एक ग्राहक बहन की मांग पर तैयार की है. जिसे संभवतः देश की सबसे महंगी राखी कही जा सकती है.

इस राखी को सोना और डायमंड से तैयार किया गया है. इस राखी में धागे की जगह सोने की ब्रेसलेट और डायमंड का पेंडल है. रक्षाबंधन के बाद पुरुष ब्रेसलेट को हाथ में और डायमंड लॉकेट गले में किसी सोने की चेन में पहन सकते हैं या फिर भाई को मिलने वाली ये महंगी राखी उसकी पत्नी भी गले में पहन सकती है.

राखी के बाद भी इसे जेवर के रूप में पहना जा सकता है (फोटो-गोपी)

इसे भी क्लिक करें --- रक्षाबंधन के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग खत्म, अक्षय ने भूमि को स्कूटी पर बैठाए शेयर की फोटो

दीपक भाई की माने तो सोने चांदी में निवेश के हिसाब से भी ऐसी राखियां खरीदी जाती हैं. हालांकि कोविड काल की वजह से पहले जैसी मांग नहीं है.

गुजरात का सूरत शहर डायमंड नगरी के नाम से देश और दुनिया में मशहूर है. दुनियाभर में तराशे जाने 100 डायमंड्स में से 95 डायमंड यहीं सूरत में तराशे जाते हैं. ऐसे में सूरत के धनाढ्य परिवारों में अलग-अलग त्योहारों पर ऐसी अनोखी ज्वैलरी खरीदने का भी चलन है.

Advertisement

यही वजह है कि सूरत के ज्वेलर लोगों की डिमांड के आधार पर अनोखी और महंगी ज्वैलरी तैयार करते है जैसे इस 5 लाख रुपये की एक राखी को तैयार किया है.

 

Advertisement
Advertisement