scorecardresearch
 

मां की सर्जरी टलने के बाद नारायण साईं फिर पहुंचा जेल

एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बलात्कार के आरोपी नारायण साई की मां की सर्वाइकल बीमारी के लिए सर्जरी न करने का फैसला किया जिसके बाद साई को फिर से सूरत की लाजपोरे जेल में भेज दिया गया.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बलात्कार के आरोपी नारायण साईं की मां की सर्वाइकल बीमारी के लिए सर्जरी न करने का फैसला किया, जिसके बाद साईं को फिर से सूरत की लाजपोरे जेल में भेज दिया गया.

Advertisement

वस्त्रपुर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर एमएस शेख ने बताया, 'नारायण साई की मां लक्ष्मीबेन का सर्वाइकल बीमारी के लिए स्टर्लिंग अस्पताल में ऑपरेशन होना था लेकिन डॉक्टरों के पैनल ने ऑपरेशन न करने का फैसला किया. इसके बाद साई को सूरत शहर में लाजपोरे जेल भेज दिया गया है.'

शेख ने बताया कि साई को गुजरात हाईकोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी थी कि यदि उसकी मां का ऑपरेशन 25 मई से चार दिन के अंदर नहीं हुआ तो उसे आत्मसमर्पण करना होगा.

लक्ष्मीबेन की जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि वह रक्तचाप की मरीज है और उसे हृदय संबंधी समस्या भी है. इसीलिए डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन न करने का फैसला किया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement