गुजरात के भावनगर में तीन नाबालिग बहनों से रेप का मामला सामने आया है. इनमें से दो सगी बहनें हैं और एक उनके चाचा की बेटी है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि मामले में प्रेम संबंध का पेच भी सामने आ रहा है.
घटना शोभावाडा गांव की है. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी पिछले कुछ महीनों से लड़कियों से रेप करते थे और उन्हें किसी से कुछ न बताने की धमकी देते थे. लड़की की मां गांव की सरपंच है.
हालांकि सूत्रों के मुताबिक, दो साल पहले इनमें से एक पीड़िता जब 10वीं क्लास में थी, उसे एक लड़के से प्यार हुआ. यह लड़की अपनी दो बहनों के साथ उस लड़के के साथ घूमने जाती थी. बताया जाता है कि इस दौरान उसकी बहनों को भी लड़के के दोस्तों से प्यार हो गया.
मामला कुछ इस तरह बाहर आया कि इनमें से सबसे छोटी बहन का प्रेमी उसे जबरन मिलने बुला रहा था . इसके बाद लड़की ने पूरी बात अपने पिता को बता दी और पुलिस में केस दर्ज किया गया. खबर लिखे जाने तक पीड़िताओं की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई थी.