scorecardresearch
 

जानिए, 22 साल के हार्दिक पटेल की 8 खास बातें

22 साल का लड़के ने अहमदाबाद में लाखों लोगों की भीड़ जुटाकर पूरे देश को हैरान कर दिया. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले हार्दिक पटेल का बचपन और स्टूडेंट लाइफ आम लड़कों की तरह ही रही है. जानिए पटेलों के इस सबसे बड़े नेता की खास बातें.

Advertisement
X
अहमदाबाद की रैली में हार्दिक पटेल
अहमदाबाद की रैली में हार्दिक पटेल

22 साल का लड़के ने अहमदाबाद में लाखों लोगों की भीड़ जुटाकर पूरे देश को हैरान कर दिया. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले हार्दिक पटेल का बचपन और स्टूडेंट लाइफ आम लड़कों की तरह ही रही है. जानिए पटेलों के इस सबसे बड़े नेता की खास बातें.

Advertisement

1. अहमदाबाद के सहजानंद कॉलेज से हार्दिक ने 50 फीसदी से भी कम मार्क्स से ग्रेजुएशन की थी.
2. हार्दिक के पिता भरतभाई पटेल बीजेपी के सदस्य रहे हैं. उनका सबमर्सिबल पंप का बिजनेस है.
3. 2012 में ग्रेजुएशन करने के बाद हार्दिक बिजनेस में पिता की मदद करते थे और अहमदाबाद में पानी की सप्लाई करते थे.
4. हार्दिक ने पाटीदार समुदाय के लिए सरदार पटेल सेवादल की संस्थान की 2011 में शुरुआत की थी, जो खास तौर पर महिलाओं को छेड़खानी से बचाती थी और उनकी रक्षा करती थी.
5. हार्दिक ने इस साल जुलाई में खुद को बिजनेस से पूरी तरह अलग कर लिया था और वे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से पूरी तरह जुड़ गए थे.
6. इस युवा नेता ने अपनी पहली जनसभा मेहसाणा में 6 जुलाई को की थी.
7. हार्दिक ने सूरत में 18 अगस्त को एक महारैली की थी, जिसमें लगभग चार लाख लोग जुटे थे.
8. पटेलों के सबसे बड़े नेता के तौर पर खुद को स्थापित कर चुका यह युवक गुजराती से ज्यादा हिंदी में बोलता है.

Advertisement
Advertisement