गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया जा रहा है. गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने तिरंगा फहराया.
यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि हम जब भी जन-गण-मन को गाते हैं, तो हमेशा यही याद आता है कि भारत भाग्य विधाता को याद करते हुए हमने अपने देश का नमन किया है.
मोहन भागवत बोले कि देश के अंदर जो भी हिस्सा आता है, हम उसका स्मरण अपने जन-गण-मन में करते हैं. जिसके भीतर देश के हर हिस्से की विशेषता को दर्शाया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
कई जगहों पर हुआ है ध्वजारोहण
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को कई जगहों पर ध्वजारोहण किया गया. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी ध्वजारोहण किया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में अलग-अलग पंत भले ही हो, लेकिन देश का संविधान हर किसी को एक सूत्र में बांधता है. संविधान के प्रति सभी नागरिकों को सम्मान करना चाहिए और मूल दायित्वों का पालन करना चाहिए.
मंगलवार को तमिलनाडु, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की राजधानी में राज्यपालों द्वारा आधिकारिक रूप से ध्वजारोहण किया गया.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर शानदार परेड निकाली जा रही है. कोरोना संकट के कारण इस बार भले ही कम लोगों को आने की इजाजत दी गई है, लेकिन परेड की भव्यता को बरकरार रखा गया है.