scorecardresearch
 

सूरत में गजब घोटाला... शहर में कुत्ते 2700 और नसबंदी कर दी 30 हजार की

सूरत नगर निगम का विवादों से गहरा नाता सा है. अक्सर नगर निगम के विवाद सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. आरटीआई के जरिए जो जानकारी निकलकर आई है उससे लोगों को हैरान कर दिया है. आधिकारिक तौर पर सूरत नगर निगम में 2700 आवारा कुत्ते हैं. मगर, सूरत नगर निगम ने 30 हजार कुत्तों को पकड़कर खसीकरण किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

गुजरात में सूरत नगर निगम का विवादों से गहरा नाता सा है. अक्सर नगर निगम के विवाद सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. शहर में आवारा कुत्तों की संख्या और खसीकरण को लेकर आरटीआई के जरिए जो सच सामने आया है, उसे सुनकर हर शख्स हैरान है.

Advertisement

आधिकारिक तौर पर सूरत नगर निगम में 2700 आवारा कुत्ते हैं. मगर, सूरत नगर निगम ने 30 हजार कुत्तों को पकड़कर खसीकरण किया है. खसीकरण के लिए एक कुत्ते के बिल पर 1403 रुपये का भुगतान किया गया. यानि कि कुत्तों के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपए खर्च किए गए. सूरत के आरटीआई एक्टिविस्ट संजय इझावा को यह जानकारी आरटीआई से मिली है.

30 हजार हजार कुत्तों का किया गया खसीकरण

अब सवाल ये है कि शहर में 2700 कुत्ते हैं तो सूरत नगर निगम ने कहां से कुत्ते लाकर 30 हजार कुत्तों का खसीकरण कर दिया है. आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा सूरत महानगर पालिका से मांगी गई आरटीआई में 2018 से 2023 तक (पांच साल) 2700 कुत्ते ही बताए गए हैं, जबकि खसीकरण 30 हजार कुत्तों का किया गया है.

Surat Dog Scam

'सूरत शहर में 80 से 90 हजार कुत्ते होंगे'

Advertisement

इस मामले को लेकर जब सूरत महानगर पालिका के एडिशनल मार्केट सुप्रीटेंडेंट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सूरत शहर में 80 से 90 हजार कुत्ते होंगे. पिछले साल हमने 30 हजार कुत्तों के खसीकरण का ठेका दिया था, जो पूरा हो गया है. पिछले महीने से नया टेंडर 30 हजार डॉग का दिया है, वो प्रोसिजर चालू है.

'वो कैसे हुआ है, हमें नहीं पता है'

हर रोज हमारी टीम वार्ड वाइज निकलती है और डॉग को पकड़कर खसीकरण करती है. आधिकारिक रूप से 2700 कुत्ते होने और 30 हजार कुत्तों के खसीकरण करने के आरटीआई में खुलासा होने को लेकर डॉक्टर राजेश घेलानी ने कहा कि वो सेंसर डिपार्टमेंट काम करता है. वो कैसे हुआ है, हमें नहीं पता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement