scorecardresearch
 

गांधीनगर में अब पीएम मोदी की मां के नाम से नहीं होगी सड़क, जानें क्यों बदला फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन के मौके पर तय किया गया था कि गांधीनगर की सड़क का नाम पीएम मोदी की मां के नाम पर रखा जाएगा. लेकिन अब सड़क का नामकरण स्थगित कर दिया गया है. गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने घोषणा की थी कि गांधीनगर के रायसन इलाके में 80 मीटर सड़क का नाम 'पूज्य हीरा मार्ग' रखा जाएगा, क्योंकि पीएम मोदी की मां हीराबेन 100वां साल पूरे कर रही हैं.

Advertisement
X
मां हीराबा के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की.
मां हीराबा के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को हीराबेन ने अपने 100 साल पूरे कर लिये
  • हीराबेन से पीएम मोदी ने मुलाकात कर दी जन्मदिन की बधाई

गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को समर्पित की जाने वाली सड़क का नाम अब हीराबेन के नाम पर नहीं होगा. दरअसल, हीराबेन के 100वें जन्मदिन के मौके पर तय किया गया था कि गांधीनगर की सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. आजतक को सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस फैसले के विरोध में प्रतिक्रियाएं सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने घोषणा की थी कि रायसन इलाके में 80 मीटर सड़क का नाम 'पूज्य हीरा मार्ग' रखा जाएगा क्योंकि पीएम मोदी की मां हीराबेन 100वां साल पूरा कर रही हैं. हितेश मकवाना ने अपने बयान में कहा था, "रायसन क्षेत्र में 80 मीटर सड़क को 'पूज्य हीरा मार्ग' के रूप में जाना जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके. इसका उद्देश्य उनका नाम हमेशा के लिए जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों के लिए सेवा का पाठ सीखना है."

अब आजतक को जानकारी मिली है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन के नाम पर सड़क का नामकरण अब टाल दिया गया है. बता दें कि पीएम मोदी के परिवार ने कभी भी पीएम के नाम का इस्तेमाल नहीं किया. पीएम मोदी का परिवार किसी भी तरह की राजनीति से हमेशा दूर रहता है. पीएम मोदी का परिवार कभी लाइमलाइट में नहीं आता. बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने यह भी कहा कि देश में ज्यादातर सड़कें और योजनाएं गांधी और नेहरू के नाम पर हैं. गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के शीर्ष नेता कोई विवाद नहीं चाहते थे.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने कहा, "नामकरण को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. अभी सड़क का नाम रखने की कोई योजना नहीं है. यह कब होगा, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता."

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement