लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने रियायती गैस सिलेंडरों की संख्या सीमित किए जाने के केंद्र के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस कदम से आम आदमी बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है.
उन्होंने सामा इलाके में शनिवार रात एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'यह एक अनुचित फैसला है क्योंकि महंगाई तेजी से बढ़ रही है. मैं सरकार से इसे वापस लेने की अपील करती हूं.'