गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन पानी की टंकी की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों के फंसे की आशंका है. वहीं, दमकल विभाग ने 6 लोगों को निकाल लिया है.
भारी बारिश के बाद बाढ़ की आफत झेल रहे अहमदाबाद के निकोल इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी नीचे आ गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने टंकी के मलबे से 6 लोगों को जिंदा निकाल लिया वहीं, दो लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. राहत-बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि गुजरात में बाढ़ के पानी ने लोगों में दहशत पैदा कर दिया है. प्रदेश में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर पहली बार 132 मीटर तक पहुंच गया जिसके चलते सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े हैं. इसके अलावा भारी बारिश के कारण वडोदरा, नर्मदा व भरुच जिले को अलर्ट कर दिया गया है.
गुजरात में भारी बारिश के चलते 52 बांधों को एलर्ट पर रखा गया है. एक आंकड़े के मुताबिक राज्य के 204 बांधों में से 40 बांध ओवर फ्लो हो रहे है. जबकि 32 बांध ऐसे हैं जिन में 50% तक पानी भर चुका हैं.