प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादित सूट की नीलामी दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है, इसकी बोली 1 करोड़ 41 लाख रुपये तक पहुंच गई है. बिजनेसमैन कोमलकांत शर्मा ने यह बोली लगाई. इससे पहले बुधवार को 50 लाख रुपये से इसकी बोली शुरू हुई थी.
इससे पहले दिन में सूरत के एक कपड़ा कारोबारी पीएम मोदी के विवादास्पद बंद गला सूट की नीलामी के दौरान 1.25 करोड़ रुपये की बोली भी लगाई थी. मोदी ने यह सूट पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय पहना था. ग्लोबल मोदी फैन क्लब की स्थापना करने वाले, सूरत के कपड़ा व्यापारी राजेश माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सूट के लिए 1.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई जो कि बुधवार की सबसे अधिक बोली 1.21 करोड़ रुपये से चार लाख रुपये अधिक थी.
एक अन्य कपड़ा व्यापारी राजेश जुनेजा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेवी ब्लू रंग के बंद गला सूट के लिए बुधवार को 1.21 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. यह सूट तीन दिन की नीलामी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके अलावा सूट के लिए 1.21 करोड़ रुपये से कम की चार अन्य बोलियां भी लगाई गईं. इस सूट के साथ मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने करीब नौ महीने के कार्यकाल में जो 455 चीजें उपहार के रूप में प्राप्त की हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छ गंगा अभियान के लिए धन एकत्रित करने के लिए नीलाम किया जा रहा है.
साइंस कन्वेंशन सेंटर में चल रही नीलामी की यह प्रक्रिया शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म होगी जिसके बाद सर्वाधिक बोली लगाने वालों को वस्तुएं दे दी जाएंगी. सूरत के नगर निगम आयुक्त मिलिंद तोरावने ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफे राष्ट्रीय सम्पत्ति हैं और इनकी नीलामी से अर्जित धन का उपयोग स्वच्छ गंगा अभियान के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नीलाम की जाने वाली किसी भी वस्तु का कोई आधार मूल्य तय नहीं किया गया है.'
तोरावने ने कहा कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान साल में एक बार उन्हें मिले तोहफों की नीलामी करने का चलन शुरू किया था और नीलामी से मिली राशि को बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित योजना के लिए दिया जाता था. गौरतलब है कि 25 जनवरी को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ शिखर वार्ता के दौरान मोदी की बंद गले का सूट पहने हुए तस्वीर सामने आई थी. इस फोटो को करीब से देखने पर इसकी धारियों पर छोटे अक्षरों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ पाया गया था.
इस सूट को लेकर राष्ट्रीय बहस छिड़ गई थी और प्रधानमंत्री के राजनीतिक विरोधियों (खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी) ने महंगा सूट पहनने को लेकर उन पर निशाना साधा था. कुछ खबरों में इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई थी.
इनपुट भाषा से