गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में डंका बजाने के बाद अब फिल्मी जगत में भी धमाल मचाने जा रहे हैं. एनआरआई फिल्म निर्माता मितेश पटेल उन पर एक फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में मोदी की एक आम आदमी से गुजरात के मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा दिखाई जाएगी.
पटेल मानते हैं कि इस फिल्म के आने का इससे बढ़िया समय नहीं हो सकता. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि ये फिल्म 2014 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी की छवि चमकाने के लिए बनाई जा रही है.
'दो साल पहले आया था आइडिया'
हालांकि मोदी पर फिल्म बनाने का आइडिया एनआरआई फिल्म निर्माता के दिमाग में दो साल पहले ही आ गया था. पर पिछले हफ्ते ही उन्होंने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
पटेल ने कहा, 'चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में फिल्म के लिए ये समय उपयुक्त होगा.' फिल्म में दिखाया जाएगा कि चाय की दुकान पर काम करने वाले मोदी कैसे गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार के सबसे मजबूत दावेदार बन गए.
मोदी ने सुना आइडिया और कहा 'ओके'
बड़ौदा के रहने वाले पटेल ने कहा, 'मोदी के संघर्ष से मैं काफी प्रभावित हूं और उनकी यात्रा को फिल्मी पर्दे पर उतारकर एक सकारात्मक संदेश देना चाहता हूं. मैं उनसे मिला और फिल्म का
आइडिया बताया. उन्होंने ओके कह दिया.
क्या यह फिल्म मोदी की छवि और मजबूत बनाने के लिए बनाई जा रही है? यह पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं है. हालांकि इस फिल्म को अभी नाम नहीं दिया गया है लेकिन यह अगले माह यानी सितंबर में रिलीज हो सकती है. मुंबई और गुजरात में इसकी शूटिंग होगी.
'तथ्यों के अलावा कुछ काल्पनिक बातें भी होंगी'
फिल्म के डायरेक्टर और इसकी कास्ट का अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेखक मिहिर भूटा और किशोर माकवाना इस फिल्म को बनाने में पटेल की काफी मदद कर रहे हैं. मोदी के करीबी किशोर माकवाना ने उनके भाषणों पर आधारित पुस्तक 'सामाजिक समरसता' भी लिखी है. पटेल ने कहा, 'मिहिर भूटा और माकवाना मोदी पर सटीक जानकारी देने में मेरी मदद कर रहे हैं. इसके अलावा मैं किताबों की भी सहायता ले रहा हूं. लेकिन फिल्म में तथ्यों के साथ-साथ कुछ काल्पनिक कहानी भी होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट भूटा ने लिखी है.'
इस बात की काफी संभावना है कि जाने-माने फिल्म अभिनेता परेश रावल को लीड रोल मिले. निर्माता की नजरें उन्हीं पर हैं.
पटेल को उम्मीद है कि इस फिल्म को भी एथलीट मिल्खा सिंह के संघर्ष पर आधारित 'भाग मिल्खा भाग' और बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी की लाइफ पर बनी फिल्म 'गुरु' जैसी सफलता मिलेगी.