scorecardresearch
 

'RSS कोई आतंकवादी संगठन नहीं...', कांग्रेस से निकाले जाने के बाद बोले सुरेश पटेल

वडोदरा में आयोजित RSS के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने पर कांग्रेस ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को निकाल दिया है. लेटर जारी करते हुए कांग्रेस ने कहा, 'आपने आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और व्याख्यान भी दिया, यह सही नहीं है. आप वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए'.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

गुजरात में वडोदरा शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है. इसका कारण ये है कि वो हाल ही में शहर में आयोजित आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए थे. इतना ही नहीं उन्होंने व्याख्यान भी दिया था.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में शहर में RSS का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था. इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत भी मौजूद थे. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पटेल को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने इसमें भाग लिया और व्याख्यान भी दिया. 

आप इतने वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए- कांग्रेस

अब इसको लेकर कांग्रेस ने पटेल को पार्टी से निकाल दिया है. पटेल को लेकर जारी किए गए लेटर में प्रदेश कांग्रेस ने लिखा, आपने आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और व्याख्यान भी दिया, यह सही नहीं है. आप इतने वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसलिए आपको पार्टी से निकाला जा रहा है.

कांग्रेस गांधी की विचारधारा से चलती है- निशांत रावल

इसके साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता निशांत रावल ने कहा कि कांग्रेस गांधी की विचारधारा से चलती है. जबकि बीजेपी गोडसे की विचारधारा से चल रही है. कांग्रेस ने हमेशा आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. इसलिए ये करवाई की गई है. 

Advertisement

RSS कोई आतंकवादी संगठन नहीं है- सुरेश पटेल

उधर, सुरेश पटेल ने कहा, 'RSS कोई आतंकवादी संगठन नहीं है. वह राष्ट्रहित का काम कर रहा है. मैं 3 पीढ़ियों से कांग्रेस में हूं. उस कार्यक्रम में किसी भी पार्टी विरोधी बात नहीं हुई. मैंने केवल राष्ट्रीय हित के मामलों में भाग लिया था'. वहीं, इस मामले में बीजेपी के विजय शाह का कहना है कि इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्र के विरुद्ध की मानसिकता दिख रही है.

 

Advertisement
Advertisement