गुजरात के साबरकांठा जिले के इडर के चडासण गांव में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. प्रेम संबंध के कारण स्थानीय लोगों ने युवक को अगवा कर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया और जबरन माफीनामा लिखवाया.
यह घटना दो दिन पहले हुई थी, लेकिन जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम सेधाभाई है. उसे कोल्ड स्टोरेज से अगवा कर तालिबानी सजा दी गई. न केवल उसे पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया, बल्कि उससे जबरन माफीनामा भी लिखवाया गया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जादर पुलिस स्टेशन में एट्रोसिटी, अपहरण सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
तीन टीमें गठित, आरोपियों की तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख विजय पटेल के निर्देश पर तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(Reporter: Patel Hasumkbhai Talsibhai)