scorecardresearch
 

Gujarat: प्रेम संबंध के चलते युवक को मिली तालिबानी सजा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

गुजरात के साबरकांठा जिले के चडासण गांव में प्रेम संबंध के कारण एक युवक को अगवा कर बेरहमी से सजा दी गई. उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया और जबरन माफीनामा लिखवाया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

गुजरात के साबरकांठा जिले के इडर के चडासण गांव में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. प्रेम संबंध के कारण स्थानीय लोगों ने युवक को अगवा कर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया और जबरन माफीनामा लिखवाया.

Advertisement

यह घटना दो दिन पहले हुई थी, लेकिन जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक का नाम सेधाभाई है. उसे कोल्ड स्टोरेज से अगवा कर तालिबानी सजा दी गई. न केवल उसे पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया, बल्कि उससे जबरन माफीनामा भी लिखवाया गया.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने की कार्रवाई

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जादर पुलिस स्टेशन में एट्रोसिटी, अपहरण सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

तीन टीमें गठित, आरोपियों की तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख विजय पटेल के निर्देश पर तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

(Reporter: Patel Hasumkbhai Talsibhai)

Live TV

Advertisement
Advertisement