scorecardresearch
 

रेप के आरोपी नारायण साईं को साधकों ने किया दंडवत प्रणाम

रेप के आरोपी नारायण साईं को लेकर सोमवार शाम उनके सूरत के जहांगीरपुरा आश्रम पहुंची जहां साईं ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया था. यहां आश्रम में मौजूद साधकों ने साईं को दंडवत प्रणाम किया.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

रेप के आरोपी नारायण साईं को लेकर सोमवार शाम उनके सूरत के जहांगीरपुरा आश्रम पहुंची जहां साईं ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया था. यहां आश्रम में मौजूद साधकों ने साईं को दंडवत प्रणाम किया.

Advertisement

दरअसल आश्रम में सोमवार की शाम करीबन साढ़े पांच बजे सूरत पुलिस का काफिला नारायण साईं को लेकर पहुंचा था. पुलिस का काफिला जैसे ही साईं को लेकर आश्रम के गेट पर पहुंचा तभी आश्रम में मौजूद नारायण के भक्त पुलिस के काफिले के सामने उसे दंडवत प्रणाम करने लगे.

58 दिनों तक पुलिस को छकाने के बाद कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुए नारायण के प्रति उनके साधकों की श्रद्धा को देखकर पुलिस भी दंग रह गई. आश्रम में नारायण से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ चली. इसके बाद पुलिस उसे लेकर वापस आश्रम से बाहर निकली तो साधकों ने नारायण के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement