scorecardresearch
 

तोगड़िया के बेटे की शादी में शरीक हुए संजय जोशी, केशुभाई से भी की मुलाकात

शादी समारोह के लिए निकोल पहुंचे संजय जोशी के पोस्टर इन दिनों मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के क्षेत्र नारायणपुरा में भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई से मुलाकात के दौरान संजय जोशी (दाएं)
पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई से मुलाकात के दौरान संजय जोशी (दाएं)

Advertisement

अपने नाम के पोस्टरों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के पूर्व महासचिव संजय जोशी के वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया के बेटे की शादी में पहुंचने से गुजरात बीजेपी में हलचल मच गई है. जोशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुर विरोधी माना जाता है, जबकि तोगड़िया से भी पीएम के संबंध कुछ खास अच्छे नहीं माने जाते.

दिलचस्प बात यह भी है कि शादी समारोह के लिए निकोल पहुंचे संजय जोशी के पोस्टर इन दिनों मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के क्षेत्र नारायणपुरा में भी दिखाई दे रहे हैं. इन पोस्टरों पर जोशी की तस्वीर के साथ नारा लिखा है, 'संजय जोशी लावो बीजेपी बचावो' यानी संजय जोशी को लाओ, बीजेपी बचाओ.

'मैं बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता हूं'
शादी के आयोजन स्थल पर पहुंचने से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जोशी ने कहा, 'मुझे इन पोस्टरों के विषय में कोई जानकारी नहीं है. मैं केवल बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं.'

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव और 2012 विधानसभा चुनाव के दौरान भी संजय जोशी के पोस्टर दिखाई दिए थे. कई मौकों पर इन पोस्टरों में परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार भी किया गया है, जिसके कारण बीजेपी को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.

केशुभाई से की मुलाकात
शादी में शि‍रकत के अलावा संजय जोशी ने सोमवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई के घर जाकर उनसे मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई. इससे पहले रविवार को जोशी ने तोगड़िया के बेटे की शादी में शामिल होने के अलावा, अपने कई पुराने सहयोगियों से भी मुलाकात की.

आनंदीबेन से हुई बातचीत!
बताया जाता है कि वह सोमवार को अहमदाबाद में ही रुकेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्य और केंद्र के खुफिया अधिकारियों को जोशी की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, तोगड़िया के पारिवारिक आयोजन में जोशी खुद मीडिया के साथ बात करने से बचे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस शादी में शामिल होने आईं सीएम आनंदीबेन पटेल के साथ जोशी की बातचीत हुई. समारोह में शामिल होने आए बीजेपी के अन्य नेताओं से भी जोशी खुलकर मिले.

जानकारी के मुताबिक, जोशी ने रविवार को जहां पहले शादी में शिरकत की, वहीं शाम को आयोजित रिसेप्शन में भी वह शामिल हुए. रिसेप्शन में राज्यपाल ओपी कोहली, सीएम आनंदीबेन पटेल, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल, राज्य गृहमंत्री रजनीकांत पटेल, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोधवाडिया के साथ ही जानेमाने उद्योगपति गौतम अडानी भी शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement