बीजेपी लोकसभा 2019 के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर से करने जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लोकार्पण से चुनावी बिगुल फूकेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 182 मीटर ऊंची विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लोकार्पण समारोह की ब्रांडिंग कर भव्य बनाने की तैयारी चल रही है . इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा जाएगा.
दरअसल, गुजरात में पिछले दो साल से पाटीदार आरक्षण की मांग के साथ भाजपा से नाराज चल रहे है. बीजेपी के खिलाफ पाटीदारों की नाराजगी का असर गुजरात विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला. ऐसे में पीएम मोदी का यह दांव एक तीर से दो निशान लगाने जैसा माना जा रहा है.
बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 2013 में रखी थी. तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. यही नहीं, पीएम मोदी ने 2014 चुनाव से पहले देशभर से किसानों से लोहे के स्क्रैप जुटाने के लिए आह्वान किया था. इसके तहत 135 टन स्क्रैप एकत्रित किया गया था. मूर्ति का निर्माण का कार्य जनवरी तक 60 फीसदी हो चुका है और अंतिम चरण का कार्य जोर-शोर से जारी है.
सरदार पटेल का यह स्टैच्यू आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां आने वाले पर्यटक अब सरदार सरोवर बांध के साथ ही स्टैच्यू ऑफ युनिटी के साथ भी अपनी सेल्फी ले रहे हैं। सरदार पटेल कि इस प्रतिमा के साथ साथ यहां पर श्रेष्ठ भारत भवन, वेली ओफ फ्लावर, लाईट ऐन्ड लेजर शो, रिसर्च सेंटर, ऑडियो- वीडियो गैलरी जैसी कई आकर्षक चीजें बनाई जाएगी.