scorecardresearch
 

सौराष्ट्र के दौरे के बाद अब मध्य गुजरात में राहुल गांधी का रोड शो

राहुल गांधी 9 तारीख से गुजरात दौरे पर हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष की यात्रा हाथीजन इलाके से होती हुई मध्य गुजरात के खेडा आणंद होती हुई शाम के वक्त वडोदरा पहुंचेगी. यहां पहले दिन कि यात्रा में राहुल गांधी पाटीदारों को मनाने के प्रयास करते भी दिखेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

सौराष्ट्र में कांग्रेस के रोड शो को मिली कामयाबी और आम लोगों के जुड़ने की वजह से राहुल गांधी महज 10 दिन के भीतर ही अपना दूसरे दौर का दौरा शुरू कर रहे हैं. राहुल गांधी अपने दूसरे दौरे में अहमदाबाद के दस्कोई जिले से अपनी यात्रा शुरू करेंगे, जिसके तहत वे सबसे पहले अहमदाबाद के हाथीजन में एक सभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी 9 तारीख से गुजरात दौरे पर हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष की यात्रा हाथीजन इलाके से होती हुई मध्य गुजरात के खेडा आणंद होती हुई शाम के वक्त वडोदरा पहुंचेगी. यहां पहले दिन कि यात्रा में राहुल गांधी पाटीदारों को मनाने के प्रयास करते भी दिखेंगे. राहुल गांधी करमसद सरदार पटेल की जन्मस्थली पर भी जाएंगे, जबकि नडियाद में सबसे बड़े संतराम मंदिर के दर्शन भी करेंगे.

राहुल गांधी जब सौराष्ट्र दौरे पर थे तो उन्होंने अपनी यात्रा कि शुरुआत भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन के साथ की थी. साथ ही वो माँ चामुंडा धाम मंदिर भी गए और पाटीदारों की कुलदेवी खोडल धाम पर भी मत्था टेका. बता दें कि संतराम मंदिर का दौरा मध्य गुजरात के लोगों को लुभाने का सबसे बड़ा प्रयास है.

Advertisement

माना जा रहा है इस दौरे पर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हिंदू वोटरों को आकर्षित करने का पूरा प्रयास करते दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement