गुजरात को 31 अक्टूबर को एक नई सौगात मिलने जा रही है. अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सेवा शुरू हो रही है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे. फिलहाल ये प्लेन अहमदाबाद के साबरमती नदी में पहुंच चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुजरात में होंगे, इस दौरान वो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती रिवरफ्रंट तक का सफर सी-प्लेन में ही करेंगे. ये देश की पहली सी-प्लेन सर्विस होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात में रहेंगे. इस दौरान दोनों दिन पीएम का काफी व्यस्त कार्यक्रम होगा. 30 अक्टूबर को पीएम मोदी जंगल सफारी पार्क, क्रूज बोट, भारत भवन, एकता नर्सरी, चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन करेंगे. जबकि 31 अक्टूबर को आरोग्य वन का उद्घाटन करेंगे और नए IAS अफसरों को संबोधित करेंगे. इसके बाद सी प्लेन से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर से 19 सीटर सी-प्लेन हर रोज 4 उड़ान भरेगा. इसका किराया 4800 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है सी-प्लेन सरदार सरोवर बांध की झील नंबर 3 में उतरेगा.
#WATCH A Twin Otter 300 seaplane of Spicejet Technic took off from Male, Maldives & made a successful landing inside Venduruthy channel at Kochi, Kerala today for a technical halt. The seaplane will be able to accommodate 12 passengers: Southern Naval Command (SNC), Kochi pic.twitter.com/dc76noaGJH
— ANI (@ANI) October 25, 2020
सी-प्लेन प्रोजेक्ट की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में होती है. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम ने इसकी शुरुआत की थी, लेकिन अब इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ दिया गया है.
Earlier today, I travelled on a sea plane from Ahmedabad’s Sabarmati River to Dharoi Dam, taking off and landing on water. This experience was unique. It adds strength to our resolve to harness waterways for India’s progress. pic.twitter.com/mkosy9OteJ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
ये सी-प्लेन बीते दिन ही मालदीव से कोच्चि पहुंचा था, जिसके बाद अब ये गुजरात आ गया है. इसकी शुरुआती सर्विस केवडिया से अहमदाबाद के बीच में ही रहेगी. पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद और केवडिया में सी प्लेन के लिए जेटी बनाने का काम जारी था और अन्य सभी तैयारियां की जा रही थीं.