2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद दंगों से संबंधित कॉल रिकार्ड डेटा अपने वरिष्ठ अधिकारियों से साझा नहीं करने के लिए विभागीय जांच का सामना करने वाले गुजरात के आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा की पत्नी सुमिता शर्मा की डेंगू संक्रमण से मौत हो गई.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुमिता (44) का अहमदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के चलते हुई. गुजरात के गृह विभाग ने बीते साल पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी राहुल शर्मा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है.
उनके खिलाफ यह कदम कथित रूप से वर्ष 2002 दंगे से संबंधित फोन कॉल रिकार्ड की सीडी नानावती आयोग और उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त जांच दल को बिना प्राधिकार के उपलब्ध कराने और उसे अपने वरिष्ठों को मुहैया नहीं कराने के लिए उठाया गया था. उन्होंने इसे केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में चुनौती दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने सुमिता की मौत पर अस्पताल से एक रिपोर्ट मांगी है. क्षेत्र में मच्छरों से होने वाली बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.