गुजरात विधानसभा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई. राज्य में दोबारा से कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए राहुल गांधी गुजरात का दौरा करने जा रहे हैं. 4 सितम्बर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर जाएंगे. राहुल गांधी अहमदाबाद में अलग-अलग एनजीओ, बिजनेसमैन, छात्र संगठन के साथ मिलकर संवाद करेंगे. वहीं 'अडीखम गुजरात' अविरत विकास में अडीखम विश्वास के नारे के साथ 10 सितम्बर को बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह गुजरात चुनाव के लिए युवा टाउन हॉल प्रोग्राम करेंगे.
युवाओं से करेंगे बात
टाउन हॉल प्रोग्राम में अमित शाह एक लाख से ज्यादा युवाओं से बातचीत कर गुजरात प्रचार की शुरुआत करेंगे. अडीखम का मतलब होता है, बिना झुके आगे बढ़ते जाना. बीजेपी ने अपने युवा टाउन हॉल कार्यक्रम के लिए यह नारा दिया है, हालांकि बीजेपी के गुजरात के अध्यक्ष जीतु वाधानी का कहना है कि आगे के चुनाव प्रचार के लिए अलग नारों की घोषणा होगी. बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के लिये 150+ का टारगेट सेट किया है. युवा टाउन हॉल में अमित शाह एक राज्य, 100 जगह और 1 लाख युवाओं को सम्बोधीत करेंगे. इन 100 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस पर युवा मौजूद रहेंगे.
सवालों का जवाब देंगे राहुल
गुजरात में राहुल गांधी का संवाद कार्यक्रम पहला बार हो रहा है. इस दौरान राहुल लोगों के सवालों का जवाब देंगे. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं समस्याओं पर बात करने के लिए राहुल ने वहां 'खाट सभा' आयोजितक की थी. हालांकि राहुल गांधी की यह खाट सभा विवादित रही थी और कई सभाओं में सभा के खत्म होते ही लोगों ने खाटें लूट ली थी. यही नहीं यूपी विधानसभा में इन सभाओं का कांग्रेस को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा.
125 प्लस टारगेट
कांग्रेस ने इस बार चुनाव में 125+ सीट का टारगेट रखा है. यही वजह है कि कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्यसभा में मिली एक सीट पर जीत से कांग्रेस का मनोबल बढ़ा है. चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव से पहेले 8 बार गुजरात आयेंगे. 22 सितम्बर को राहुल गांधी देवभुमि द्वारका से यात्रा की शुरुआत करेंगे. वही राहुल गांधी गुजरात में दो-दो दिन के चार अलग अलग पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे. इन बैठकों में बीजेपी से नाराज चल रहे पाटीदार, ओबीसी और दलित समाज को जोड़ने पर चर्चा होगी.