scorecardresearch
 

महाशिवरात्रि से एक दिन पहले मंदिर खोला तो पुजारी को दिखा हैरान कर देने वाला नजारा, बुलानी पड़ी पुलिस

Shivling stolen in Dwarka: शिवरात्रि से एक दिन पहले समुद्र तट पर स्थित प्राचीन भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया. पुलिस इस संदेह पर भी जांच कर रही है कि किसी ने शिवलिंग को समुद्र में तो नहीं फेंक दिया था, इसलिए समुद्र के अंदर भी तलाशी की जा रही है.

Advertisement
X
द्वारका के प्राचीन महादेव मंदिर से शिवलिंग की चोरी. (फोटो: META AI )
द्वारका के प्राचीन महादेव मंदिर से शिवलिंग की चोरी. (फोटो: META AI )

Shivling stolen in Dwarka: महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पहले गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से पत्थर का शिवलिंग चोरी हो गया, जिसके बाद उसे बरामद करने और संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. 

Advertisement

यह घटना कल्याणपुर में अरब सागर के तट पर स्थित श्री भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर में घटी, जो प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरसिद्धि माताजी मंदिर के निकट है. प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी ने पाया कि शिवलिंग को उखाड़कर चोरी कर लिया गया है. 

पुलिस इंस्पेक्टर आकाश बरसिया ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मंदिर में अन्य सभी वस्तुएं अपनी जगह पर बरकरार हैं, लेकिन शिवलिंग गायब है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं. उसने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और तलाशी अभियान जारी है. जिस मंदिर में यह घटना हुई, वह सदियों पुराना है. 

एसपी नीतीश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की. समंदर के अंदर भी स्कूबा डाइविंग टीम से जांच करवाई जा रही है. पुलिस हर तथ्य को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है. लेकिन जल्द ही आरोपी तक पहुंचेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement