गुजरात के सूरत से डॉग बाइट का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मामला हंसपुरा सोसायटी का है. यहां गली के कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया. डॉग बाइट की ये वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बच्ची की मां ने उसे समय रहते कुत्ते से बचा लिया. कुत्ते ने महिला को भी इस दौरान जख्मी किया. लेकिन बच्ची की हालत डॉग बाइट के कारण नाजुक बनी हुई है. कुत्ते ने उसके गाल का मांस खींचकर बाहर निकाल दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही है. तभी पीछे से कुत्ता उस पर हमला कर देता है. बच्ची कुत्ते के हमले से नीचे गिर जाती है. वह बचने की तमाम कोशिश करती है. लेकिन कुत्ते ने उसे इतनी बुरी तरह जकड़ा था कि वह कुछ भी नहीं कर पाती. तभी बच्ची की चीख पुकार सुनकर उसकी मां बाहर आती है. वह कुत्ते से बच्ची को आजाद करवाती है. मां बेटी जैसे ही वहां से जाने लगते हैं, पीछे से कुत्ता महिला पर भी हमला कर देता है. लेकिन महिला उसे भगा देती है.
जानकारी के मुताबिक, बच्ची फिलहाल स्थानीय अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के चेहरे पर कई टांके लगेंगे. क्योंकि कुत्ते ने बच्ची के गाल का मांस खींचकर बाहर निकाल लिया था. बता दें, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.