scorecardresearch
 

गुजरात में 1.5 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ी गई नाइजीरियन महिला, पहले 10 से 12 बार कर चुकी तस्करी!

गुजरात में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेट मॉनिटरिंग सेल (SMC) ने एक नाइजीरियन महिला को 1.5 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. यह महिला पहले भी 10 से 12 बार मुंबई से गुजरात में ड्रग्स की तस्करी कर चुकी थी. पुलिस ने नवसारी के पास महाराष्ट्र पासिंग की एक कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें महिला को कोकीन के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अहम खुलासे किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में विदेशी महिला. (Photo: Aajtak)
पुलिस की गिरफ्त में विदेशी महिला. (Photo: Aajtak)

गुजरात में ड्रग्स की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए स्टेट मॉनिटरिंग सेल (SMC) ने एक नाइजीरियन महिला को 1.5 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. यह महिला मुंबई से गुजरात तक कोकीन की तस्करी पहले भी 10 से 12 बार कर चुकी थी. पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ शुरू कर दी है और इस ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

दरअसल, एसएमसी के पुलिस इंस्पेक्टर को जानकारी मिली थी कि ड्रग्स की तस्करी नवसारी के पास होने वाली है, जिसके आधार पर एसएमसी की टीम सूरत से नवसारी तक जांच और पेट्रोलिंग कर रही थी. टीम ने नवसारी के पास महाराष्ट्र पासिंग वाली कार रोकी और उसकी जांच की, जिसमें एक नाइजीरियन महिला सवार थी. जब तलाशी ली गई तो महिला के पास 1.5 करोड की ड्रग्स मिली. इसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

गुजरात में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 1.5 करोड़ की कोकीन के साथ नाइजीरियन महिला गिरफ्तार!

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम मार्ग्रेट एनी एमजीबुडोम बताया है. वह 7 अगस्त को नाइजीरिया से दिल्ली पहुंची थी. मौजूदा समय में वह मुंबई में मीरा रोड पर रह रही थी. 37 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि वह इल्डर नाम के व्यक्ति के कहने पर काम करती है और मुंबई में इमानुएल के पास से कोकीन लेकर गुजरात के लिए निकली थी. इससे पहले वह 10 से 12 बार गुजरात में कोकीन लेकर आ चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dabba Cartel Trailer: डब्बा सर्विस की आड़ में ड्रग्स तस्करी कर रही महिलाओं की रोमांचक कहानी, रिलीज हुआ ट्रेलर

ज्यादातर कोकीन की डिलीवरी नवसारी, पलसाणा, कडोदरा और सूरत के आसपास होती थी. इस बार भी कडोदरा में डिलीवरी करने जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि कोकीन गुजरात में आसानी से नहीं मिलती, इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

कोकीन विदेशी पैडलरों के द्वारा पहुंचाई जाती है. जिस टैक्सी में महिला पकड़ी गई, उसी टैक्सी से वह 10 बार आ चुकी है. इस वजह से पुलिस टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है. अब पुलिस मुंबई से ड्रग्स भेजने वाले और अन्य पैडलर्स की जानकारी लेकर मामले की जांच में जुटी है, ड्रग्स के नेटवर्क को खंगाला जा सके. एसएमसी का एनडीपीएस एक्ट के तहत यह पहला केस है.

Live TV

Advertisement
Advertisement