ऑनलाइन पेमेंट ने जहां एक तरफ लोगों की राह आसान की है वहीं दूसरी तरफ इसने कुछ मुश्किलें भी बढ़ा दी है. इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी वृद्धि हो रही है.
एक ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत से सामने आया हैं. सूरत पुलिस ने एक ऐसे ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार किया है जो गुजरात भर में ऑनलाइन पेमेंट लेने के बावजूद लोगों को सामान नहीं भेजता था.
ऑनलाइन ठगी करने वाले शख़्स के अलग-अलग बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपये का ट्रांजिक्शन होने की जानकारी सामने आने के बाद इन खातों को फ्रीज कर दिया गया है.
खटोदरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए इस ठग का नाम सूफ़ियान साजिद रंगुनवाला है. सूफ़ियान साज़िद रंगुनवाला इंस्टाग्राम पर खुद की आईडी बनाकर लोगों को ऑनलाइन कपड़ा और अन्य सामान बेचने की पेशकश करता था.
वो लोगों से ऑर्डर हासिल कर क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन पेमेंट ले लेता था. उसके बाद वह किसी से संपर्क में नहीं आता था. इस ठग को लेकर पुलिस को 29 दिसंबर 2022 को शिकायत मिली थी कि उसने एक महिला से ऑनलाइन पेमेंट लेने के बावजूद कपड़ा नहीं भेजा है.
शुरूआती दौर में पुलिस को नहीं पता था कि महिला के साथ ऐसी धोखाधड़ी किसने की है. पुलिस ने उस वक्त मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस गोपीपुरा इलाके में रहने वाले सूफियान साजिद रंगुनवाला तक पहुंच गई.
पुलिस को उसके 12 बैंक खातों की जानकारी मिली जिसमें करोड़ों रुपये का लेन-देन का हिसाब किताब मिला. साथ ही युवक के पास से 33 मोबाइल फोन, 38 सिमकार्ड और 40 हजार नकद सहित 2,39,600 का सामान भी पुलिस बरामद किया है.
आरोपी के मोबाइल से 25 हजार मोबाइल नंबर भी मिले है. इन नंबर को वह व्हाट्सएप के माध्यम से इस्तेमाल करता था और कपड़ों पर भारी छूट का ऑफर देकर ग्राहकों को फंसाता था.