scorecardresearch
 

सोसायटी के लोग बोले- डॉग को घर में रखो, महिला ने कहा- यह हमारा नहीं है... फिर ईंट-डंडों से कर दिया हमला

गुजरात के सूरत शहर में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. लोगों ने एक घर पर ईंट और डंडों से हमला कर दिया. यह झगड़ा गली के कुत्ते को घर में रखने को लेकर हुआ था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस की हिरासत में आरोपी.
पुलिस की हिरासत में आरोपी.

गुजरात के सूरत शहर में कुत्ते को लेकर सोसाइटी में बवाल मच गया. सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एक परिवार पर डंडों, ईंटों से हमला कर दिया. गली के कुत्ते को घर में रखने को लेकर हुए इस विवाद में पुरुष और महिलाएं मारपीट करती नजर आईं. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लिंबायत थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वायरल वीडियो सूरत शहर के लिंबायत थाना क्षेत्र की मारुति नगर सोसायटी का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे पर डंडे और ईंटों से हमला कर रहे हैं. सोसायटी के लोग एक घर को निशाना बना रहे हैं. घर के सदस्यों के साथ मारपीट होती देख एक डॉग भी उन्हें बचाने के लिए भौंकने लगता है. वायरल वीडियो 20 जनवरी का है, जो 25 जनवरी को सामने आया. इसके बाद लिंबायत थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मारपीट में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद 7 आरोपियों में से एक आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है. गिरफ्तार आरोपी समीर अहमद ने कहा कि मेरा पड़ोस में रहने वाली मुमताज के साथ कुत्ते को घुमाने के की वजह से झगड़ा हो गया था. मुझसे गलती हो गई, मैं माफी चाहता हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रिक्शे वाले ने रात में मिलाया डायल-112, मदद के बजाय पुलिसवालों ने मारपीट कर लूट लिया, एंबुलेंस से पहुंचा अस्पताल

डीसीपी पिनाकिन परमार ने कहा कि 20 जनवरी को लिंबायत इलाके में मारुति नगर में मारपीट का केस दर्ज किया गया है. इस घटना में शिकायतकर्ता अपनी मौसी के घर पर आया था. उस वक्त सोसाइटी वालों के साथ उसकी मौसी का झगड़ा चल रहा था. यह इंवॉल्व हुआ तो सोसाइटी वालों ने उसे मारा. उसका वीडियो वायरल हुआ था. सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. शिकायतकर्ता की मौसी से सोसाइटी वालों का कहना था कि डॉग को घर पर रखें, जबकि उसकी मौसी का कहना था कि डॉग हमारा नहीं है, वह स्ट्रे डॉग है. उसे हम घर में कैसे रख सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement