दिवाली के मौके पर सोमनाथ महादेव के मंदिर परिसर को दीपकों से पूरी तरह से सजाया गया. इस मौके पर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने शहीदों को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
शहीदों को याद किया
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय से तनाव चल रहा है और बॉर्डर सैनिक तैनात हैं. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हो रही है. जिसमें कई जवानों के मारे जाने की खबर भी है. ऐसे में लाखों दीयों से सजाए गए सोमनाथ मंदीर में शहीदों की आत्मा के लिए प्रार्थना की जा रही है.
बड़ी तादात में मंदिर आए श्रद्धालु
गुजराती नये साल के मौके पर महादेव के मंदीर में बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. दिवाली से पांच दिन पहले से ही मंदिर को दियों और फूलों से जाया गया है.